क्या आप भी अपने chrome browser में custom search engine को बदलना चाहते है, या फिर आप देखना चाहते है की आप किस तरह से chrome browser के default search engine को बदल कर दूसरा search engine कैसे लगाते है| आज की इस पोस्ट में हम देखेंगे कि हम किस तरह से chrome में एक custom search engine को लगा सकते है| उसके लिए इन्टरनेट connection की कोई आवश्यकता नहीं है| आप यह काम बिना इन्टरनेट के भी कर सकते है|
Also Read :
How to add custom search engine in chrome |
जैसे की आप जानते है कि chrome browser google company द्वारा बनाया गया है| और ऐसे में google अपने browser में अपना ही search engine लगाएगा , लेकिन यह जरुरी नहीं है कि आप इसे बदल नहीं सकते है | आप इसमें कोई सा भी custom search engine को chrome browser में आसानी से जोड़ सकते है | उसके लिए हमें कुछ स्टेप्स को follow करना होगा जिसकी मदद से हम आसानी से chrome में custom search engine को add कर सकते है|
Chrome में custom search engine कैसे लगाये ?
chrome में custom search engine लगाने के लिए सबसे पहले chrome browser को खोले और three dots पर click करे जैसे आप इस image में देख रहे है
three dots पर click करने के बाद आपके सामने काफी सारे option दिखेंगे , उसमे से सेटिंग पर click करे | जैसे आप इस image में देख रहे है|
Setting पर click करने के बाद आपके सामने Chrome browser की सारी settings खुल कर आ जाएँगी | इसके बाद search engine पर click करे | जैसे आप इस image में देख रहे है|
जैसे ही आप search engine पर click करेंगे , तो आपके सामने search engine से related सारी settings ओपन हो जायेंगी |
अब आप top में देखेंगे की by default address search के लिए google search engine का प्रयोग हुआ है यदि आप यहाँ कोई दूसरा custom search engine लगाना चाहते है, तो Arrow पर click करे और आपके सामने कुछ custom search engine की लिस्ट ओपन हो जायेगी | जिंनमे bing, yahoo india, DuckDuckGo जैसे search engine देखने को मिल जायेंगे | अब आपको जो भी custom search engine के रूप में उपयोग करना चाहते है उस पर click करे | अब आपके browser में एक custom search engine लग जाएगा |
Conclusion : chrome में custom search engine को लगाने के लिए आपको स्टेप by स्टेप बताया गया है, यदि फिर भी आपको कोई परेसानी होती है, to आप comment करके पूंछ सकते है|
1 Comments
Appreciate your article.
ReplyDeleteContact now to get FREE demo!
Mob:8287843720
Social Media Marketing in Unnao
Hey , Comment Your Query or Suggestion