Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Earn money with Custom search engine google-oklesson hindi

internet की दुनिया दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है, और ऐसे में कई सारे online पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ते जा रहे है| कुछ लोग अपनी जॉब छोड़ कर कर अपना पूरा समय online पैसे कमाने में लगा रहे है, और एक अच्छी online income generate कर रहे है| वही कुछ लोग इसे part टाइम में कर के भी online अच्छे पैसे कमा  रहे है| 

Image source : Pixabay.com


आज हम देखेंगे की किस तरह से गूगल का ही उपयोग करके गूगल से ही पैसे कमाएंगे, और एक अच्छी online income को generate करेंगे| Google Search engine का नाम आपने जरुर सुना होगा| बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्होंने शायद गूगल का नाम न सुना हो| आज हम बात करेंगे की किस तरह से google search का उपयोग करके online पैसे कमाए जाएँ | गूगल द्वारा बनाया गया एक Custom search engine है, जिसकी मदद से लोग काफी अच्छी online income कमा रहे है, और आज की इस पोस्ट में इसी google के custom search engine के बारे में बात करंगे, और जानेंगे की custom search engine की मदद से किस तरह से online पैसे कमाए जाए| सबसे पहले जान लेते है की आखिर google custom search engine है क्या ?

Also Read :

What is Custom search engine Google?

 इसे Custom search engine या फिर google CSE भी कहते है, जिसे google द्वारा ही बनाया गया search engine है| यह लगभग google search engine की तरह ही काम करता है| जिस तरह आप किसी keyword को google पर search करते है, ठीक उसी तरह से आप यह काम google Custom search engine पर भी कर सकते है| इसे programable search engine भी कहते है|

How to earn money using google custom search engine(CSE) ?

आपको पता चल गया होगा की Custom search engine क्या है, अब हम बात करेंगे की किस तरह से Custom search engine का उपयोग करके online पैसे कमाए जाएँ| Custom search engine से online पैसे कमाने के लिए आपके पास एक website या फिर एक blog होना बहुत जरुरी है, क्योकि बिना इसके आप Custom search engine से online पैसे नहीं कमा सकते है| यदि आपके पास एक blog या फिर एक website है और वह google adsense से approved है, तो आप इससे online पैसे कमा सकते है| 
यदि आप google adsense से website पर approval लेना चाहते है तो इस video को देखे |

आप सोच रहे होंगे की आखिर custom search engine से पैसे कमाते  कैसे है, तो इसका जवाब बहुत ही सिंपल है , जब यूजर कोई क्वेरी को आपके द्वारा बनाये हुए custom search engine में search करता है , तो उसके सामने कुछ websites खुल जाती है, जिनमे से कुछ promotional sites भी होती , यदि यूजर promotional sites पर click करता है तो उसका 50% ad cost आपको मिल जाती है| Custom search engine से online पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक Custom search engine बनाना होगा, इसे बनाने के लिए कोई coding नॉलेज की आवश्यकता नहीं आप इसे सिर्फ कुछ clicks में ही बना सकते है|

How to Create a Custom search engine ?

Custom search engine को बनाने के लिए और इससे पैसे कमाने के लिए आपको उस email id से google chrome में login होना है जिस पर adsense का अप्रूवल है, अब आपको search box में इस URL को search करना है cse.google.com या फिर इस URL को लिखे programmablesearchengine.google.com
जैसे ही आप इस URL को search करेंगे तो आपके सामने एक webpage दिखेंगा|
अपनी website के लिए custom search engine कैसे बनाये ? और उसे अपनी website में लगाने के लिए इस विडियो को देखे |

Also Read :

 1. जैसे आप इस picture में देख पा रहे होंगे | यदि आपने पहले से ही कोई search engine बनाया होगा तो आपको उसका नाम दिखाई देगा| नहीं तो आप New Search Engine पर click करके एक custom search engine बना सकते है| 
Cutom search engine se paise kaise kamaye


2. जैसे ही आप “New Search engine" पर click करेंगे तो आपके सामने एक इस तरह का फॉर्म खुल कर आ जायेगा | जिसमे आपको कुछ details भरनी होंगी| यदि आप सिर्फ अपनी site को search करना चाहते है तो आप अपनी website का url search box में डाल दीजिये | यदि आप अपनी website के साथ साथ पूरे web को search करना चाहते है, तो आप second search box में google(google.com) की url डाल दीजिये| इसके बाद language चुने और अपने search engine का कोई नाम दे, और create पर click कर दे|
earn money with google custom search engine


 3. इसके बाद आपको एक message दिखेगा की आपका search engine successfull create हो चूका है, अब अपने search engine में और features को जोड़ने के लिए control पैनल पर click करे| 


4. Control पैनल पर click करने के बाद अब आपके सामने कुछ इस तरह का webpage दिखाई देगा| यहाँ से आप अपने Search engine को और ज्यादा improve कर सकते है| सबसे पहले आप अपने custom search engine में एक description लिखे और कुछ targetted keywords को add करे , image search और सेफ search दोनों को on कर दे| और थोडा सा scroll करने पर आपको “Search the entire web” का option मिलेगा इसे on कर दे| यदि आप अपने search engine के design को change करना चाहते है तो आप look & feel option पर click करके अपने custom सर्च engine को customize कर सकते है| 

make money using custom search engine

Earn money using Custom search Engine google

आपने अपना search engine तो बना लिया होगा , और उसे अच्छे से customize भी कर लिया होगा | अब बात करते है की हम अपने custom search engine से पैसे कैसे कमाएंगे | तो उसके लिए आपको Ads सेक्शन पर click करना है जो Setup menu के अंदर आता है| ads पर click करने के बाद आपको Monetization को on कर लेना है|


earn money with google custom search engine


 Monetization को on करने के बाद आपको फिर से Basic section पर जाना है ,और get code option पर click करना है| यहाँ से आपको एक code मिलेगा उसे कॉपी करना है ,अब आप अपने website में जहाँ भी custom search engine को लगाना चाहते है,वहां आप उस code को पेस्ट कर दे| यदि आप इसे blogger website में लगाना चाहते है, तो layout section पर click करे | फिर Add a Gadget पर click करे| HTML/Javascript option चुने और code को पेस्ट करे फिर सेव कर दे | अब आपका custom search engine आपकी website में successfull Attach हो जायेगा |

Important Rules for Custom Search Engine

Programmable search engine को अपनी website में लगाने के बाद जरुरी नहीं है कि आपके search engine पर ad वाली ही website ओपन हो, इसमें कुछ समय लग सकता है|

 आपके custom search engine पर ad वाली website तभी ओपन होंगी जब आपका Adsense account पहले से Approved होगा | 



आपके द्वारा बनाया गये custom search engine में promotional sites को दिखाने के लिए google आपके search engine की monitoring करता है, और traffic को check करता है , उसके बाद ही वह decision लेता है, की आपको approve करना है या नहीं |

Conclusion:- आज की इस पोस्ट में हमने देखा कि किस तरह से google से पैसे कमाए जाए | हो सकता है की आपके कुछ प्रश्न हो इस custom search engine को लेकर , तो आप अपने doubt comment box के द्वारा पूछ सकते है|
TAGS :
create own search engine and earn money,
earn by searching web,
earn money for searching google,
custom search engine google,
custom search engine adsense,
create a custom search engine,
create your custom search engine,

Post a Comment

0 Comments