Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

Data Structure Using C in Hindi | Data structure kya hai-oklesson hindi

अब तक आपने प्रोग्रामिंग में जो भी कुछ सीखा है उसे और ज्यादा improve करने के लिए हम बेसिक प्रोग्रामिंग के अगले स्टेप पर जाने के लिए हमे डाटा स्ट्रक्चर की knowledge होना जरुरी है , क्योकि अब तक हम प्रोग्रामिंग में सिर्फ छोटे छोटे प्रोग्राम ही solve करते थे ,लेकिन अब हमें बड़ी problem को solve करने के लिए Data Structure सीखना पड़ेगा | | डाटा structure सीखने के लिए आपको प्रोग्रामिंग का basic knowledge होना चाहिए | चाहे आप कोई सी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सिख रहे हो | तो चलिए पढ़ते है Data Structure Using C in Hindi. 

Data Structure Using C in Hindi | Data structure kya hai
Image Source Pixabay.com


What is Data Structure ?

 Data Structure एक तरीका होता है , जिसकी मदद से हम Computer सिस्टम में data को Store और organize कर सकते है , और इसे हम efficiently उपयोग भी कर सकते है | Data Structure को सीखने से पहले आपको कम से कम एक programming language का आना जरूरी है | क्योकि बिना आप बेसिक प्रोग्रामिंग नॉलेज के data structure नही सिख सकते है | Data structure किसी भी खास प्रोग्रामिंग language के लिए नही है |आप Data structure को किसी भी programming लैंग्वेज में implement कर सकते है | Data Structure को हम Artificial intelligence (AI ) , Software's , Web - App और भी बहुत सारी चीजो में यूज़ करते है | 
Also Read :

Data Structure Using C In hindi


 Why we use Data Structure ? 
 अब आप सोच रहे होंगे , की हमे Data Structure का उपयोग क्यो करना चाहिए | Data Structure किसी बहुत बड़ी प्रॉब्लम को सॉल्व करने में एक अहम रोल अदा करता है | Data Structure को उपयोग करने के निम्न कारण है | 
 Memory optimization :- कोई भी App या software को बनाते समय हमे memory का बहुत ज्यादा ध्यान रखना होता है | यदि हमारा Software ज्यादा मेमोरी की खपत करता है , तो वह सॉफ्टवेयर ज्यादा अच्छा नही है , और लोग उसे पसंद भी नही करेंगे | मान लीजिये की किसी व्यक्ति के सिस्टम में Ram कम है , और उसे उतनी ही Ram में सॉफ्टवेयर को चलाना है | हमे पता है , किसी भी प्रोग्राम को रन करने पर सबसे पहले वह Hard disk से main memory (RAM ) में लोड होता है | अब यदि आपका सॉफ्टवेयर ज्यादा memory की खपत करेगा , तो यूजर आपके सॉफ्टवेयर को सिस्टम से डिलीट कर देगा | क्योकि यूजर आपके सॉफ्टवेयर का उपयोग ही नही कर पायेगा | तो memory की खपत को कम करने के लिए ,और मेमोरी को सही तरीके से यूज़ करने के लिए हम Data Structure का उपयोग करते है |
 Speed :- Data Structure में यह भी सबसे अहम फैक्टर है , की आपके द्वारा बनाया गया प्रोग्राम कितनी जल्दी लोड हो जाता है , और आपके प्रोग्राम को लोड होने में कितना समय लगा | क्योकि यदि आपका प्रोग्राम लोड होने में ज्यादा समय लगाता है , तो फिर वह प्रोग्राम बिल्कुल भी user - friendly नही है | Data structure की मदद से हम यह काम आसानी से कर सकते है | 
Also Read :
Requirement to learn Data Structure
Data  structure सीखने के लिए आपको सिर्फ प्रोग्रामिंग के basics पता होने चाहिए।  और आपको कोई भी एक प्रोग्रामिंग language आनी  चाहिए|  जिससे आप theory के साथ साथ प्रैक्टिकल भी कर पाए |  Data स्ट्रक्चर  सीखने के लिए आपको  बेसिक प्रोग्रामिंग आनी  चाहिए | जिससे आप डाटा structure को आसानी से समझ पाएं | 
Also Read :
 Types of data Structure (data Structure के प्रकार ) 
 अभी हमने देखा की Data Structure क्या है , और अब हम देखने वाले है , कि Data Structure कितने प्रकार के होते है | तो चलिए देखते है की Data Structure के कौन - कौन से types है | 
 मुख्य रूप से Data Structure दो प्रकार के होते है | 
  •  Linear Data Structure 
  •  Non - Linear Data Structure 
 Linear Data Structure :- इस प्रकार के data Structure में Data का एक Sequence होता है | मतलब यह है की जब कोई डेटा एक sequence में हो तब हम उसे Linear Data Structure कहते है | इसमे हम निम्न चीजो के बारे में बात करते है | Array , Linked list , Stack , Queue. 
 Non-Linear Data Structure :- Non - Linear Data Structure , Linear Data Structure का एकदम उलट होता है | जब किसी डेटा को व्यवस्थित रखने का कोई क्रम ना हो तो हम उसे Non- Linear data Structure कहते है | इसमे हम निम्न चीजो के बारे में बात करते है | Tree , graph . 
 इन सबको हम आने वाली नई पोस्ट में विस्तार से समझेंगे | और जानेंगे की यह क्या है , और हम इनका उपयोग कब और कहाँ - कहाँ करते है | 
Also Read :
Topics in Data Structure Using C
  • Array, 
  • Linked list, 
  • Stack, 
  • Queues, 
  • Recursion, 
  • Tree, 
  • Sorting and Searching, 
  • Graph

 Conclusion:- इस पोस्ट में हमने देखा Data Structure using C  in hindi | Data structure kya hai  यहाँ हमने देखा की Data Structure क्या होता है , और हम इसे क्यो यूज़ करते है | data structure किसी भी बड़ी प्रॉब्लम को solve करने का सबसे अच्छा तरीका है , जिसमे हम memory optimize , speed , execution time , Accuracy आदि को सीखते है |यदि आपका कोई सवाल हो तो आप comment करके पूछ सकते है | Data Structure की यह पूरी series आपको हिंदी में ही मिलेगी , तो आप अभी हमारे ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब कर ले | धन्यवाद |
Read part-2 here-> 
Tags :
Data Structure Using C,
data structure using c pdf
data structure using c in hindi
data structure using c tutorial
data structure using c pdf in hindi
data structure using c in depth
data structure using c all programs pdf
pdf of data structure using c
programs of data structure using c

Post a Comment

1 Comments

Hey , Comment Your Query or Suggestion