Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

4+ sites give to best wordpress hosting-oklesson



best wordpress hosting कौन सी है , क्या आप गूगल पर बार बार यही सर्च करते है , और आपको कई सवालो के आंसर नही मिलते है ? तो कोई बात नही आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे  "4+sites give to best wordpress hosting", जिनकी वेबहोस्टिंग सबसे अच्छी और सस्ती है , जिसका उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट की स्पीड़ मैनेज कर सकते है , और साथ ही साथ आपको फुल कस्टमर support भी मिलेगा , यदि आपको कुछ setttings करनी है तो आप डायरेक्ट live चैट कर सकते है , सबसे पहले हम, यह जान लेते है की web hosting kya है , और कहा से खरीदे

     What Is web hosting ?
यदि आप अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बना रहे है , तो उसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक होस्टिंग प्रोवाइडर की आवश्यकता होगी वैसे तो इंटरनेट की दुनिया में काफी सारे होस्टिंग प्रोवाइडर है , जहा से आप होस्टिंग खरीद सकते है , लेकिन इनमे से कुछ होस्टिंग प्रोवाइडर आपको अच्छी सर्विस नही देते है , अब आपके मन में सवाल आया होगा की हमे होस्टिंग की जरूरत क्यो है , तो आपके सवाल का आंसर है , की जो भी आप अपनी वेबसाइट में कंटेंट लिखते है और उसमे जो images जोड़ते है ,
 तो उन सबको मैनेज करने के लिए आपको एक space की आवश्यकता होगी जहा आप अपना सारा डेटा रख सके , आसान सब्दो में कहे तो वेब होस्टिंग एक ऐसा स्थान है जहा हम अपनी वेबसाइट का सारा डेटा स्टोर करते है , होस्टिंग आपके डेटा और आपकी वेबसाइट पर आने वाले visitor को मैनेज करती है ,यदि आप अपनी वेबसाइट अभी शुरू कर रहे है तो आप जब भी अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंग खरीदे तो सबसे छोटा प्लान ले , जैसे जैसे कंटेंट और विजिटर की संख्या ज्यादा होने लगे तो आप अपने प्लान को अपडेट कर ले , जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड मेन्टेन रहे .
Best hosting provider ,

Bluehost --- यदि आप अपनी अपनी वेबसाइट को अभी बना रहे है तो यह होस्टिंग आपके लिए सबसे अच्छी है , यह होस्टिंग कंपनी आपको फुल कस्टमर सपोर्ट भी देती है जहा से आप कोई भी होस्टिंग से रिलेटेड सवाल पूछ सकते है , होस्टिंग खरीदने के लिए आप बेसिक प्लान से स्टार्ट करे , समय समय पर आपको यहां आफर देखने को मिलते है ,

https://www.bluehost.com/track/uttam09871462/

जिसके साथ आपको एक फ्री डोमेन नेम  भी मिलता है . और होस्टिंग cost भी कम हो जाती है, यदि आपके पास बजट  कम है तो आप यहां से होस्टिंग खरीद सकते है,यहां आपको कई तरह के होस्टिंग प्लान देखने को मिल जाते है  यहां आपको बेसिक होस्टिंग सिर्फ $3.95/month में मिल जाती है ,ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करे.

Interserver ---------- इसके पहले वाली होस्टिंग कंपनी में हमने बात की , कि वेबसाइट को शुरू करने के लिए आप होस्टिंग कहा से खरीदे , अब जब आपकी वेबसाइट ready हो गयी है और आपके वेबसाइट पर visitor भी आने लगे है, तो आप चाहे तो अपने होस्टिंग प्लान को अपग्रेड भी कर सकते है , या फिर आप होस्टिंग कंपनी भी चेंज कर सकते है , INTERSERVER आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, क्योकि इसका बेसिक प्लान बहुत ही अच्छा है , और आपको इसमे काफी ज्यादा space मिल  जाता है ,
https://www.interserver.net/r/573437

 जिससे आप अपनी वेबसाइट को और अधिक तरीके से उसको डिज़ाइन कर सकते है , यदि आप affiliate marketing की वेबसाइट बनाना चाहते है या फिर आप E-commerce buisness शुरू कर रहे है तो आपके लिए यह होस्टिंग बेस्ट है ,यदि आपके पास बजट अच्छा है तो आप इंटरसर्वेर होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीद सकते है ,इनके भी काफी सारे होस्टिंग प्लान है इसका बेसिक प्लान सिर्फ $5/ month है,  ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करे.

Hostgator ---------- आपने कभी न कभी इसका नाम जरूर सुना होगा , Hostgator company एक बहुत बड़ी होस्टिंग कंपनी है, आप अपनी वेबसाइट का सारा कंटेंट यहां स्टोर कर सकते है , इस वेबहोस्टिंग कंपनी का कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा है, तो आप यहाँ होस्टिंग से रिलेटेड सवाल पूछ सकते है , यदि आप इनका स्टैण्डर्ड प्लान लेते है
hostgator-india.sjv.io/Kv7nx

तो आपको इसके साथ फ्री डोमेन भी मिल जाता है वो भी SSL सर्टिफिकेट के साथ में , जो यह दिखाता  है की आपकी वेबसाइट secure है की नही .इसका बेसिक प्लान सिर्फ $5.95/Month है , लेकिन अगर आप इंडिया से है तो आपको यह प्लान सस्ता पड़ेगा ,ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करे.
Hostgator.in
Hostgator.com

MILESWEB-------- यह होस्टिंग कंपनी भी आपको अच्छे अच्छे ऑफर्स देती है , और साथ में आपको अच्छी सर्विस भी देती है , यहां पर अगर आप इनका स्टैण्डर्ड प्लान लेते है , तो आपको इसके साथ एक फ्री डोमेन भी मिल जाता है , SSL सर्टिफिकेट के साथ , आप अपनी वेबसाइट पर विजिट करने वाले यूजर को एक अच्छा इंटरफ़ेस दे सकते है ,
http://affiliates.milesweb.com/1998-1-1-14.html

अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करके , आप अपनी वेबसाइट में कुछ अच्छी दिखने वाली scripts को ऐड कर सकते है, जिसका लोडिंग टाइम यह वेब होस्टिंग आपको मैनेज करके देगी.इनके प्लान बहुत ही सस्ते है  इसका बेसिक प्लान सिर्फ रुपये 40/month है , यह आपके बजट के एकदम अनुरूप है ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करे.

आज की इस पोस्ट में हमने जाना की वो कौन सी बेस्ट होस्टिंग कंपनी है , जो हमे अच्छी service प्रोवाइड करती है , और साथ में इनके प्लान्स के बारे में भी जाना , जब भी आप किसी भी कंपनी से होस्टिंग खरीदे तो सबसे पहले आप उनकी terms & condition जरूर पढ़े , जिससे आपको आगे चलकर कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आयी हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये , और आपके पास कोई सुझाव हो तो वो भी आप हमे कमेंट करके जरूर बताये , आपको यहाँ ऐसी ही quality पोस्ट रोज पढ़ने को मिलेंगी , तो आप अभी हमारे ब्लॉग को E-mail के माध्यम से सब्सक्राइब करे , और यदि आपको यह पोस्ट अच्छी  लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे


TAGS:----
best web hosting india
best web hosting company
best web hosting for wordpress
best web hosting for beginners
best web hosting affiliate programs
best web hosting sites
best web hosting and builder
the best web hosting
the best web hosting companies
*SHARE WITH FRIENDS*

Post a Comment

0 Comments